मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की रफ्तार बढ़ी; जनवरी में पीएमआई 55.3 अंक पर पहुंचा, यह 8 साल में सबसे ज्यादा

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गतिविधियों में जनवरी में तेजी आई है। इस सेक्टर का इकोनॉमिक इंडिकेटर आईएचएस मार्किट इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई पिछले महीने 55.3 के स्तर पर पहुंच गया। यह फरवरी 2012 के बाद सबसे ज्यादा है। दिसंबर में 52.7 था। नए ऑर्डर मिलने से जनवरी में उत्पादन में तेजी आई और रोजगार भी बढ़े। बिजनेस सेंटीमेंट बेहतर होने से इनपुट कॉस्ट और आउटपुट चार्ज में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई।


पीएमआई का 50 से नीचे जाना गतिविधियों में कमी को दर्शाता है 


मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई लगातार 30वें महीने 50 प्वाइंट से ऊपर रहा है, जो बताता है कि गतिविधियां बढ़ रही हैं। पीएमआई का 50 से नीचे जाना गतिविधियों में गिरावट को दर्शाता है। नीति निर्माण में इस इंडेक्स का ध्यान रखा जाता है।


मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नौकरियों की रफ्तार अगस्त 2012 के बाद सबसे ज्यादा


नए ऑर्डर का इंडेक्स दिसंबर 2014 के बाद सबसे ऊपर पहुंच गया। इसमें साढ़े सात साल की सबसे तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई। नए कर्मचारी रखने की दर भी बढ़ी।मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की नौकरियों में अगस्त 2012 के बाद सबसे तेज इजाफा हुआ है।


Image result for manufacturing indutries sector in india


Popular posts
232 दिन नजरबंद रहने के बाद रिहा हुए उमर अब्दुल्ला, पीएसए के तहत लगाए गए आरोप खारिज हुए
शिवराज ने विश्वास मत जीता, कोरोना की वजह से फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं पहुंचा; वोटिंग की जरूरत नहीं पड़ी
लोग घरों में रहने को तैयार नहीं इसलिए मोदी को दोबारा अपील करनी पड़ी, अब केंद्र ने कहा- आदेश तोड़ने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें
Image
पहली बार 33 राज्यों-यूटी में लॉकडाउन, इनमें से 5 राज्यों में कर्फ्यू भी; 100 करोड़ से ज्यादा की आबादी घरों में